उज्जैन । उज्जैन में एक सिपाही ने पिस्टल धारी तीन बदमाशों की खाट खड़ी कर दी। गोलियां चलती रही लेकिन सिपाही ने चेन झपट मार बदमाशों को नहीं छोड़ा। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने इस साहसिक कार्य के लिए सिपाही राहुल कुशवाहा को ₹10000 का इनाम से पुरस्कृत किया है ।
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने उज्जैन चर्चा बताया कि इस्कॉन मंदिर के पास तीन बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली थी। इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो बदमाशों की तलाश शुरू की गई। इसी बीच आरक्षक राहुल कुशवाह ने एक्टिवा पर सवार तीन बदमाशों को भागते हुए देखा। सिपाही ने उनका पीछा किया और सेट पर जिले भर के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया। तीनों बदमाश भागते हुए हरि फाटक और ब्रिज के नीचे इंपिरियर होटल के पीछे खेत में पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी और टीम को मौके पर रवाना किया। पुलिस को इस बात का अंदाजा था कि बदमाशों के पास हथियार हो सकते हैं लेकिन इस बात का यकीन नहीं था कि बदमाशों के पास पिस्टल है। जब राहुल ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी । इसके बाद एक आरोपी को राहुल ने पकड़ लिया । अपने साथी को बचाने के लिए दूसरा बदमाश फायरिंग करता रहा। बदमाशों की ओर से तीन फायरिंग हुई लेकिन राहुल गिरेबान नहीं छोड़ा। इसके बाद पुलिस के दूसरे दल भी मौके पर पहुंच गए। इंपीरियल होटल के पीछे खेत से बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।
