उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी में सेवा करने वाले साफ छवि छवि के अधिकारियों को यहां दोबारा सेवा का मौका मिलता है । यह बात एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित हो चुकी है। उज्जैन में पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता तीसरी बार सेवाएं दे रहे हैं । ऐसा ही कुछ संभागायुक्त आनंद शर्मा के मामले में भी देखने को मिल रहा है। श्री शर्मा पहले भी उज्जैन में सेवाएं दे चुके हैं । हालांकि पद बढ़ने के साथ-साथ उनके काम करने की शैली और गति दोनों ही पहले से काफी आगे बढ़ गई है । यह देखकर उज्जैन के लोग भी काफी खुश हैं।
उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवाएं दे चुके आनंद शर्मा एक बार फिर संभाग के सबसे बड़े पद पर सेवाएं देने उज्जैन आ गए हैं । उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है ।कार्यभार संभालने के साथ ही परिचय और कार्य दोनों एक साथ शुरू कर दिए हैं। उन्होंने उस घटनास्थल का भी निरीक्षण किया जहां पर आग लगी थी । यह आग संदेहास्पद पर बताई जा रही है। संभाग आयुक्त आनंद शर्मा की मंशा के अनुरूप जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । संभागायुक्त की कार्यशैली और कार्य की गति देखकर लोग भी काफी खुश हैं। अधिकारियों के साथ तालमेल के साथ काम करने की शैली श्री शर्मा की काफी पुरानी है। उन्होंने सरकार की कई योजनाओं को सकारात्मकता के साथ हमेशा आम लोगों तक पहुंचाने में काफी मदद दिलाई है। गौरतलब है कि सरकार आदेश तो जारी कर देती है लेकिन इसका इंप्लीमेंट करना अधिकारियों के हाथ में होता है, इसलिए अधिकारियों की कार्यशैली और उनके कार्य करने की गति सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के बीच काफी गहरा संबंध है। श्री शर्मा अपनी तेज और न्याय पूर्ण कार्यशैली की वजह से जाने जाते हैं। संभागीय मुख्यालय उज्जैन अलग-अलग विविधताओं से भरा हुआ है। यहां पर होने वाले कार्य भी भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंचते हैं । मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन के विकास को लेकर काफी आशावादी रहे हैं । प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी उज्जैन के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ने का वादा किया है । सरकार की विकास की मंशा के बीच प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का तालमेल के साथ कार्य करना आम लोगों के लिए काफी हितकारी है ।गौरतलब है कि उज्जैन धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ पर्यटन की संभावनाओं से भरी है। यहां पर राजाधिराज महाकाल का आशीर्वाद लेकर ही भोपाल और दिल्ली की सरकारें बनती है, इसी वजह से उज्जैन हमेशा वीआईपी के पसंदीदा शहरों में शामिल रहा है। सागर संभाग में आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा ने सकारात्मक सोच के साथ सफलतापूर्वक अपनी कार्यशैली के जरिए काफी विकास कार्य किए हैं , यही वजह रही है कि उन्हें उज्जैन में सेवाएं देने का मौका मिला है। उज्जैन को भलीभांति पहचानने वाले आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा का शहर के कई लोगों से सीधा संपर्क रहा है । यही वजह है कि उन्हें प्रशासनिक कार्य और निर्णय लेने में भी कोई बाधा सामने नहीं आएगी। इसके अलावा कांग्रेस सरकार द्वारा अधिकारियों को फ्री हैंड दिए जाने का निर्णय भी प्रशासनिक अधिकारियों को विकास कार्य में काफी मदद करेगा।