दरबार का इस्तीफा.. बिना पद के जनसेवा का वादा

उज्जैन। उज्जैन के जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व पार्षद जय सिंह दरबार ने सरकार द्वारा बनाए गए अशासकीय सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने बिना पद के जनसेवा का वादा भी किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता जय सिंह दरबार ने एक मार्मिक चिट्ठी भी लिखी है जिसके अंश इस प्रकार है-

मेरे प्रिय साथियों आशीर्वाददाताओं एवं भाइयों एवं दोस्तों आप सभी को सादर प्रणाम माननीय आदरणीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, माननीय आदरणीय प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा जी एवं माननीय आदरणीय पूर्व विधायक श्री बटुकशंकर जोशी जी के आशीर्वाद से मुझे विद्युत सलाहकार समिति में अशासकीय के सदस्य बनाया गया था। उसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। माननीय मंत्री जी ने मुझे इस योग्य समझा था जिसके पीछे उनकी मंशा थी कि मैं सलाहकार समिति के माध्यम से जनता की सेवा करूंगा, लेकिन कुछ कमल कांग्रेसी इस पद को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया पर कर रहे हैं जिसका मुझे पता चला है। जबकि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा कर 15 वर्षों बाद हमें सत्ता पर काबिज करवाया है। मेरा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जी से अनुरोध है कि वह पूरे प्रदेश का विकास करें साथ ही पूर्व विधायक श्री बटुकशंकर जोशी जी भी जिले के विकास के साथ ही यहां की सभी समस्याओं का निराकरण कर संगठन को ओर मजबूती प्रदान करे । प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को विकास करने के लिए चुना है आपस में झगड़ा करने को नहीं लेकिन कुछ कमल कांग्रेसी इस बात को नहीं समझते हैं जिसे मैंने देखा जिससे मुझे आघात पहुंचा है। 15 वर्षों बाद जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर हमे खरा उतरने की जरूरत है लेकिन कुछ कमल कांग्रेसी विवादित बातें कर कांग्रेस की छवि को धूमिल कर रहे हैं इस पर मैंने विचार किया है कि मैं इस विद्युत सलाहकार समिति के पद से इस्तीफा देता हूं। मे प्रभारी मंत्री श्री वर्मा जी के पास इस इस्तीफे को पहुंचा रहा हु। कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में विकास करें यही मेरी मंशा है। आपकी सेवा में यदि थोड़ी सी भी भूल रह गई हो तो मुझे माफ करें मैंने बिना पद के रहते भी आपकी हमेशा सेवा की है और सदैव करता रहूंगा।
मैं ना कभी नेता था और ना ही मैं नेता हूं। मैं सदैव आपका जनसेवक रहा हूं और सदा यही रहूंगा।

आपका जन सेवक – जयसिंह दरबार
जय हिंद-जय भारत

 

Leave a Reply

error: