कोरोना का कहर.. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जाना एयरपोर्ट जितना महंगा

उज्जैन। कोरोना का कहर से केवल आर्थिक मंदी ही नहीं बढ़ रही है बल्कि आम लोगों की जेब पर डाका भी डल रहा हैं । कोरोना वायरस के कारण ऐसे सभी इंतजाम किए जा रहे हैं जिसकी वजह से सार्वजनिक या निजी स्थानों पर भीड़ एकत्रित नहीं हो। यही वजह है कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर अब आम लोगों का प्लेटफार्म पर जाना एयरपोर्ट पर जाने जितना महंगा हो गया है।

रेलवे मंडल रतलाम द्वारा रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों की भीड़ या यात्रियों को लेने आने वालों की भीड़ जमा ना हो , इसके लिए बड़ा फैसला लिया है। अब रेलवे प्लेटफार्म का टिकट ₹50 कर दिया गया है। उज्जैन में भी नया आदेश लागू हुआ है। उज्जैन प्लेटफार्म पर यदि आपको जाना है तो ₹50 का टिकट लेना पड़ेगा। इसके पीछे मूल उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्लेटफार्म पर जाने से रोका जा सके। आमतौर पर यह देखने में आता है कि लोग अपने परिचितों को लेने के लिए बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। इसके अलावा बिना प्लेटफार्म टिकट के घूमने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी हो गए हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि रतलाम मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर नया आदेश लागू हो गया है । आगामी आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट ₹50 में ही बिकेगा।

Leave a Reply

error: