देश के 75 जिले लाॅक डाउन… लिस्ट देखिये

दिल्ली। कोरोना के जहां पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं वहां केंद्र सरकार ने 75 जिलों को लॉक डाउन किया गया है । इसमें पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड के पूरे प्रदेश शामिल है। उत्तराखंड में 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू किया जाएगा है। लाॅक डाउन के दौरान भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और सेवाएं चालू रखने के निर्देश भी जारी हुए हैं। इनमें स्वास्थ्य व सुरक्षा और इनसे जुड़ी सेवाएं हैं।

केंद्र सरकार की ओर से लाॅक डाउन करने के निर्देश जारी हो गए हैं । अभी कुछ राज्य सरकारों को लेकर निर्देश जारी हो रहे है। जिन्हें लाॅक डाउन कर दिया गया है या करने की अनुशंसा की जा रही है उनमे चंडीगढ़, लेह लद्दाख, भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, भीलवाड़ा, जामनगर, देहरादून, मुंबई, लखनऊ, आगरा, बड़ोदरा, गांधीनगर, एर्नाकुलम, वाराणसी,  गुरुग्राम, राजस्थान के सभी जिले लाॅक डाउन, गाजियाबाद, कच्छ , सूरत , राजकोट , महाराष्ट्र के 14 जिले, पंजाब के सभी जिले , पटना, पुणे , जयपुर , पिंपरी, चिंचावड, अहमदाबाद, ठाणे, नवी मुंबई, रत्नागिरी, देहरादून, लखनऊ, कलबुर्गी , बेंगलुरु, सिवनी, बेतूल , जम्मू , श्रीनगर, नागपुर, अहमदनगर, औरंगाबाद , उल्लासनगर , पंचकूला,  नोएडा, कोडगू को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

error: