भोपाल। कोरोना के कहर से बचने के लिए मध्यप्रदेश में लगातार प्रयास जारी है । मध्य प्रदेश के 8 जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है, जबकि राजधानी भोपाल को भी शाम तक लॉक डाउन किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस को लेकर एमपी में दस्तक दिए जाने के बाद लगातार सावधानियां बरती जा रही है । मध्य प्रदेश के 8 जिलों को लाक डाउन किया गया है। इनमें जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, गवालियर और बेतूल शामिल है। जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर में तो 14 दिनों के लिए लाक डाउन किया गया है साथ ही कुछ जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है । सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल को भी लाख डाउन करने के निर्देश दिए हैं । विदित है कि रविवार को जनता का भरपूर समर्थन मिला है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज पर रविवार को मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक सारी ट्रेन रद्द कर दी है । इसके अलावा कोरोनावायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य अमले को भी मुस्तैद किया गया है।