शिव”राज” ने बनाया रिकार्ड.. सिलावट और जैन को मिलेगी जगह..

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मध्य प्रदेश की कमान संभालने वाले हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक होना है और मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की शपथ की भी आज ही पूरी संभावना है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं जिसे मध्य प्रदेश की जनता नहीं भूल पाएगी । मुख्यमंत्री बनने के साथ ही में एक रिकॉर्ड और बनाने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के 19 व मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान शपथ ग्रहण कर बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे। मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे नेता रहेंगे जो चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं । अभी तक केवल दो बार ही मुख्यमंत्री की शपथ हो पाई है लेकिन शिवराज सिंह चौहान अकेले ऐसे नेता है जो चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर मध्य प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोनावायरस रहेगी। कोरोना से निपटने के बाद उन्हें उपचुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक सीट दिलाने का लक्ष्य रहेगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री के रूप में तुलसी सिलावट भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस बार सिंधिया समर्थक कई बागी विधायक शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में नजर आएंगे। उज्जैन से पूर्व मंत्री पारस जैन का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

error: