मैं आपके लिए काम पर हूं, आप हमारे लिए घर पर ही रहना..

उज्जैन। “मैं आपके लिए काम पर हूं और आप हमारे लिए घर पर ही रहना” करोना से लड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस तस्वीर को खूब देखा जा रहा है।

सीनियर आईपीएस अधिकारी और उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर जब भी कोई विपरीत परिस्थिति होती है तब अपनी ओर से आम लोगों को अपील करने वाला मोटिवेशनल वर्क जरूर करते हैं। वे उत्साहवर्धन के लिए कई ऐसे कार्य कर चुके हैं जो लोग हमेशा याद रखेंगे। जब साउथ में प्राकृतिक आपदा आई थी उस समय भी एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर की एक पोस्ट पर लोगों ने लाखों रुपया सरकार के आपदा प्रबंधन के खाते में जमा कर दिए थे । अब एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है । सोमवार को की गई इस पोस्ट को चंद घंटों में ही लाखों की संख्या में लाइक और हजारों की संख्या में कमेंट मिल रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन किया जाए, लोग अपने घरों में ही रहे और मैदान में कोरोना के खिलाफ युद्ध कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के काम को सफल बनाएं । कोरोना से लड़ने और उसकी चेन तोड़ने के लिए सोशल बेहद जरूरी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है । उनकी एक पोस्ट तुरंत देश-विदेश तक बड़ा संदेश पहुंचाती है। इसी वजह से पुलिस कप्तान ने एक बार फिर जनहित में फोटो के साथ यह अपील पोस्ट की है। गौरतलब है कि कोरोना से लड़ने के लिए उज्जैन जिले में पुलिस स्वास्थ्य नगर निगम और राजस्व अमला मैदान में है। उक्त सभी विभागों के हजारों कर्मचारी अपनी जान का जोखिम उठाकर सेवाएं दे रहे हैं । ऐसे में आम लोगों को सम्मान स्वरूप भी शासन प्रशासन के आदेश का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

error: