कोरोना का कहर थमा नहीं और आ गया हंता वायरस..

 दिल्ली। अभी पूरा विश्व कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है इसी बीच चीन से एक और बड़ी खबर आई है । चीन में हंता वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत चीन से हुई थी चीन भले ही दावा कर रहा है कि उसके यहां 5000 से कम लोगों की कोरोनावायरस में जान ली है लेकिन यह आंकड़ा अलग-अलग माइनों से सही नजर नहीं आ रहा है। एक विदेशी एजेंसी के द्वारा बताया जाता है कि चीन में पिछले कुछ समय में लगभग दो करोड़ लोगों के मोबाइल फोन बंद हो चुके हैं। इसके अलावा लाखों की संख्या में लैंडलाइन फोन भी बंद हो गए हैं। मोबाइल यूजर्स और टेलीफोन यूजर्स की संख्या से अगर कोरोनावायरस के खतरे को जोड़ कर देखा जाए तो यह बहुत ही बड़ा जानलेवा वायरस है। कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में सावधानियां बरती जा रही है। दर्जनों की संख्या में देशों में लाक डाउन कर दिया गया है। इसी बीच चाइना से एक और खबर आई है। चीन में हंता वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जाता है कि जिस बस में सवार होकर उक्त व्यक्ति जा रहा था उसमें 32 यात्री सवार थे । अब उन 32 यात्रियों की जांच हो रही है इस खबर ने भी पूरे विश्व में सनसनी फैला दी है।

 

Leave a Reply

error: