मंथन। पूरे विश्व में मानव समाज की परेशानी का कारण बन चुकी कोरोना बीमारी का इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। विश्व की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका भी कोरोना की बीमारी से जूझ रहा है । दूसरी तरफ सभी डुप्लीकेट सामान बनाने में माहिर चीन भी इस वायरस से दुखी है । कोरोना का कहर भारत में भी जारी है । यहां भी लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। भारत का लाॅक डाउन होने के बाद 130 करोड़ लोग घरों में बैठे हुए हैं जहां लोगों को एक पल की फुर्सत नहीं मिलती थी अब वहां दिन रात फुर्सत के पल दिखाई दे रहे हैं । कोई अपनी पिछली जिंदगी में झांक रहा है तो कोई फिर ऊपर वाले की ताकत के बारे में बातचीत कर रहा है। इस लाॅक डाउन ने यह बता दिया कि अभी भी “ऊपरवाला” ही अपने हाथों में सबसे बड़ी शक्ति लिए बैठा है। जमीन पर कोई भी लाख दावे कर ले लेकिन ऊपर वाले से बढ़कर कोई भी शक्तिमान नहीं है, इन्हें हम भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु आदि कोई भी नाम दे सकते हैं।
इंसान के बारे में कहा जाता है कि वह गुनाहों का पुतला है लेकिन गुनाह हद से ज्यादा भी नहीं बढ़ना चाहिए। ऐसे गंभीर विषयों पर हर घर में मंथन चल रहा है। लोगों से बातचीत के दौरान कई बातें सामने आ रही है । कई लोग घरों में बैठकर अपने पुराने जीवन और अपनी तरक्की के बारे में सोच रहे हैं तो कई लोग परिवार और देश को लेकर चिंतित हैं। लोगों का यह भी कहना है कि ऊपर वाले की नजर में अमीर, गरीब, सर्वशक्तिमान और दुर्बल सभी समान है। यही वजह है कि सभी घरों में बैठे हुए हैं। खुद को विज्ञान की दुनिया में अग्रणी बताने वाले भी एक वायरस को लेकर असमंजस में है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कोरोना वायरस को लेकर दवा बन सकती है लेकिन अभी समय सीमा तय नहीं है । ऐसा नहीं है कि भारत के लोग पहली बार किसी बीमारी के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं पहले भी प्लेग, चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियों भारत की जनता धूल चटा चुकी है। इस बार भी कोरोना को हारना पड़ेगा। हालांकि पहली बार भारत किसी बीमारी के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। यही वजह है कि समय को पैसा मानकर खर्च करने वाले लोग भी बेबस है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि लाॅक डाउन के बाद कई लोगों का जीवन भी बदल जाएगा । एक तरफ जहां स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आम लोगों का सहयोग पहले से कई गुना हो जाएगा, वही सरकारी नियमों को अक्षरशः मानने वालों की तादाद भी बढ़ जाएगी। किसी भी बड़ी मुसीबत का अंत हमेशा सुखदायक होता है। इसी प्रेरणा के भरोसे सभी लोग अपने प्रार्थना भी कर रहे है।
नशे की लत भी छूटेगी..?
कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लाक डाउन है 21 दिनों तक लाॅक डाउन होने की वजह से नशेडियों को भी नशा करने से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि लाॅक डाउन खुलने के बाद कई लोग नशे से भी दूर हो सकते हैं। इसके अलावा कई और फायदे भी नुकसान के साथ-साथ भविष्य में सामने आएंगे।
ताजा खबर- उज्जैन से कोरोना वायरस से पॉजिटिव संक्रमित महिला की मौत के बाद दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। हालांकि उनकी मौत की वजह संदिग्ध बनी हुई ह जो सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाएगी।