उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना stage-2 पर पहुंच गया है। जब कोई विदेशी यात्री उज्जैन आता है तो उसमें कोरोना पॉजिटिव निकलने पर उसे stage-1 कहा जाएगा, लेकिन जब ऐसे व्यक्ति को करोना निकले जो विदेश नहीं गया हो तो यह stage-2 कहलागी। अगर देश की बात की जाए तो भारत स्टेज 2 और 3 के बीच में है।
जांसापुरा में रहने वाली 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से पुष्टि के बाद उज्जैन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंदौर के अस्पताल में पीड़ित महिला की मृत्यु हो गई है । इस खबर ने उज्जैन में सनसनी फैला दी है। जनसंपर्क द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य पिछले कुछ समय में विदेश जाने की कोई जानकारी नहीं है। ऐसी स्थिति में पीड़ित महिला कहां से कोरोना का शिकार हो गई ? यह जांच का विषय है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है जान शाहपुरा में सभी जगह निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा आम लोगों का भी जिला प्रशासन को सहयोग मिल रहा है। अभी लोगों ने अपने घरों पर डेरा डाल रखा है। लोगों की पहल से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को थोड़ी मदद भी मिल रही है जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती भी की जा रही है। अब किसी भी हालत में कोरोना को तीसरी स्टेज में जाने से रोकना है । तीसरी स्टेज का सीधा मतलब समाज में हजारों की संख्या में लोगों के बीच वायरस का संक्रमण फैल जाना है।