कोरोना ने बदलवा दिए कलेक्टर.. आखिरकार मनीष सिंह को मिली इंदौर की जिम्मेदारी..

भोपाल। मध्य प्रदेश के रिजल्ट ओरिएंटेड आईएएस अफसरों में सबसे ऊपर आने वाले आईएएस मनीष सिंह को इंदौर कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी गई है। विपरीत परिस्थितियों में रिकॉर्ड तोड़ काम करने वाले आईएएस अफसर मनीष सिंह ने हमेशा से चुनौतियों को स्वीकारा है।

कोराना को लेकर इंदौर में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के प्रति काफी चिंतित हैं। यही वजह है कि इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव को हटाकर दबंग आइए मनीष सिंह को इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है । आईएएस अफसर मनीष सिंह वही अधिकारी हैं जिन्होंने इंदौर को सफाई के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर लाकर खड़ा कर दिया था ।पिछले कई दिनों से लगातार सूचनाएं आ रही थी कि इंदौर में कोरोना को लेकर स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है । इसके बाद आईएएस अफसर मनीष सिंह का नाम लगातार सुर्खियों में था। आखिरकार मनीष सिंह को एक बार फिर इंदौर की मुसीबत के दौर में कमान सौंपी गई है। इंदौर में कोरोना के पॉजिटिव मामले लगातार सामने आने की वजह से प्रशासनिक सर्जरी की चर्चा है।

Leave a Reply

error: