इंदौर के बाद उज्जैन में सख्त कदम, सब्जी मंडी बंद

उज्जैन। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश के बाद अब उज्जैन में भी सख्ती के निर्देश जारी हो गए हैं । उज्जैन कलेक्टर ने रिटेल सब्जी मंडी को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं । अब सड़क पर घूमने वालों पर भी कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी पुलिस खाली वाहन लेकर बाजार में घूमेगी और जो भी सड़क पर दिखाई देगा उसे गिरफ्तार कर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर अब कोरोना के खिलाफ उज्जैन इंदौर संभाग में लड़ाई को तेज कर दिया गया है।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सब्जी मंडी के साथ-साथ किराने आदि की दुकानें भी लॉक डाउन कर दी है। इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती देख इंदौर कलेक्टर द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है । उनके कदम कि प्रदेश भर में प्रशंसा भी हो रही है। इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने भी रिटेल सब्जी मंडी को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। उज्जैन नगर निगम का माध्यम से सब्जियों का क्लस्टर के माध्यम से वार्ड अनुसार वितरण करवाया जाएगा। उज्जैन कलेक्टर का यह प्रयास भी सराहनीय है। उधर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने सख्ती के निर्देश जारी किए हैं। संभावना है कि अब एक-दो दिन में टोटल लाॅक डाउन की स्थिति बन सकती है। अभी किराने की दुकान को भी बंद करने पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि यह देखने में आ रहा था कि लोग उनका मजाक बना रहे थे। शहर के कई इलाकों में  कर्फ्यू का असर थोड़ा कम दिखाई दे रहा था। इसी वजह से अब पुलिस भी सख्ती करने जा रही है जो लोग सड़क पर दिखाई देंगे , उन्हें धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि आने वाले दिनों में चेन टूट जाएगी। वर्तमान समय में भी कई परिवार के लोग घरों से बाहर नहीं जा रहे हैं लेकिन जो लोग घर के बाहर घूम रहे हैं सब की मेहनत पर पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: