कोरोना: सेवा के मामले में उज्जैन के सिंधी समाज का भी तोड़ नहीं..

उज्जैन। परिस्थितियां भले ही समय  के अनुकूल हो या फिर विपरीत… उज्जैन का सिंधी समाज हमेशा से ही सेवा कार्य में सबसे आगे रहा है। कोरोनावायरस के चलते उज्जैन में अलग-अलग समाजों द्वारा लगातार सेवा की जा रही है लेकिन सिंधी समाज की सेवा भी उल्लेखनीय सिंधी समाज के लोग दिन-रात भूखों को भोजन खिलाने के अलावा गरीब वर्ग के लोगों में अनाज और आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। देखिए रिपोर्ट।

किसी भी व्यक्ति के पास पैसा होना अलग बात है और उसे खर्च करना अलग बात और सबसे बड़ी बात यह है कि जब दूसरों के लिए कुछ खर्च किया जाता है तो उस परिस्थिति में मन को काफी बड़ा रखना पड़ता है। उज्जैन के  युवा व्यवसाई और प्रॉपर्टी बाजार के जाने-माने नाम महेश परयाणी अपने सिंधु यूथ फेडरेशन के माध्यम से लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं। हिंदू यूथ फेडरेशन के लगभग 5 दर्जन से ज्यादा युवा सभी वर्ग के लोगों को जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने और अनाज वितरित करने में लगे हुए हैं । श्री परियाणी पंचकोशी के दौरान भी हजारों की संख्या में लोगों को भोजन करवाते हैं । इसके अतिरिक्त धार्मिक अनुष्ठान और धार्मिक यात्राओं में भी पीछे नहीं रहते हैं। श्री परयाणी की टीम शहर के कई ऐसे युवा और व्यापारी जुड़े हैं जो तन मन धन से सेवा कार्य में लगे हुए हैं । इनमें गोपाल बलवानी, हरीश देवनानी, दिलीप परियाणी, अमित कावड़िया सहित कई समाजसेवी शामिल है। इसी प्रकार सिंधी सोशल क्लब भी लगातार सेवा कार्य में लगा हुआ है इस क्लब के जितेंद्र कृपलानी,  जय डेमलानी, नवीन वासवानी, वेद प्रकाश अडवाणी आदि भी दिन-रात सेवा कार्य कर रहे हैं ।वर्तमान समय में सिंधी समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को लाखों रुपए का अनाज और भोजन सामग्री वितरित की जा चुकी है । आगे भी सेवा कार्य में तत्पर रहने की बात कही जा रही है।  ऐसे समाजसेवियों का कोरोना वायरस का खतरा निपट जाने के बाद नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।  वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सरकार भी ऐसे लोगों को सम्मानित करेगी।

 

Leave a Reply

error: