लाॅक डाउन आगे बढ़ेगा या नहीं..?

दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है यह लाॅक डाउन आगे बढ़ेगा या नहीं? यह सवाल इन दिनों 130 करोड़ भारतीयों के जेहन में सुनाई दे रहा है। इस पूरे मामले को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गाबा का बड़ा बयान आया है। राजीव गाबा के मुताबिक फिलहाल केंद्र सरकार का लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का कोई विचार नहीं है। 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन खुल जाएगा ।

हालांकि यह भी सूत्र बता रहे हैं कि जिन राज्यों में स्थिति सुधर जाएगी, वहां लॉक डाउन को खोल दिया जाएगा लेकिन जहां पर हालात नहीं सुधरेंगे वहां लाॅक डाउन लागू रहेगा । ऐसी स्थिति में राज्य सरकारों को भी लाॅक डाउन का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

error: