कोरोना से उज्जैन पुलिस की जंग..!

 

उज्जैन (विक्रमसिंह जाट)। कोरोना से जंग करने में केवल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग के भी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। उज्जैन के उन इलाकों को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है जहां पर कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं । उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

 

पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। उज्जैन के अंबर कॉलोनी और जांसापुरा क्षेत्र में पदस्थ किए गए पुलिसकर्मियों को अलग से रहने, खाने और सभी प्रकार के इंतजाम की पृथ्क व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा उनके आने-जाने के लिए भी अलग वाहन का उपयोग किया जा रहा है। उज्जैन पुलिस सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए देश भर की पुलिस के लिए रोल मॉडल बन गई है । वर्तमान समय में कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस बेहद जरूरी है जिसका पालन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अनुशासनात्मक रूप से किया जा रहा है।


पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि पुलिसकर्मियों को दिन-रात ड्यूटी देकर उन इलाकों की चौकसी भी करना है, जो हाई रिस्क पर लिए गए हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी सभी सावधानियां बरती जा रही है। पुलिस कप्तान के मुताबिक अंबर कॉलोनी और जांसापुरा इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में भी कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है।

*परिवार से अलग रहकर सेवा*
कोरोना से निपटने के लिए जिन पुलिसकर्मियों की हाई रिस्क एरिया में ड्यूटी लगाई गई है, वे फिलहाल परिवार से भी दूर हो गए हैं । परिवार से दूर रहकर आइसोलेशन वार्ड में उनके रहने और सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं। सामाजिक हित में पुलिस की ऐसी ड्यूटी पहली बार देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

error: