उज्जैन। पुलिस के सख्त इंतजाम के बावजूद उज्जैन में अभी भी कई लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। शहर की गलियों मोहल्लों के साथ-साथ सड़क के माहौल को देखने निकल रहे है। यह लोग समाज के दुश्मन ही नहीं बल्कि लातों के भूत हैं जो बातों से नहीं मानते हैं।
धार्मिक नगरी उज्जैन में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की आशंका के चलते लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं । उज्जैन में पुलिस विभाग ने गिरफ्तारी दल बनाकर उन वाहनों को जप्त करने के भी निर्देश दिए हैं जो सड़क पर बेवजह दौड़ रहे हैं । इसके बावजूद कई शरारती लोग बाज नहीं आ रहे हैं ।मंगलवार को भी कई वाहनों को पुलिस ने जप्त किया लेकिन नियम तोड़ रहे लोगों को शर्म तक नहीं आई । जब पुलिस लाठी की भाषा समझ आती है तो अच्छे-अच्छे को समझ आ जाती है। पुलिस विभाग द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्वास्थ्य और प्रशासन के साथ मिलकर नियमों का पालन कराया जा रहा है, मगर अभी भी कई लोग कोरोना के खतरे को मजाक में ले रहे हैं ऐसे लोगों पर अब सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।