उज्जैन। देश भर में सनसनी फैलाने वाले निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में उज्जैन जिले के साथ लोगों के भी शामिल होने के की जानकारी मिली है। पुलिस विभाग और जिला प्रशासन इन 7 लोगों के उज्जैन आने का इंतजार कर रहा है। बताया जाता है कि अभी सभी 7 लोग दिल्ली के अस्पताल की मॉनिटरिंग में है।
रविवार को निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आया था। तब्लीगी जमात के कार्यक्रम देशभर के लोग शामिल हुए । इस आयोजन में विदेशी लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे थे । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तबलीगी जमात के आयोजन उज्जैन जिले के 7 लोग शामिल हुए, इनमें ग्रीन पार्क के रिजवान खान, वजीर पार्क के आरिफ खान, सैयद शाबाद अली निवासी गऊ घाट कॉलोनी उज्जैन, मोहम्मद इस्लाम निवासी हसामपुरा, मोहम्मद इमरान महिदपुर, एहमद माजीद महिदपुर, मोहम्मद इकबाल निवासी चिंतामणनगर आगर रोड उज्जैन है। इन सभी लोगों का दिल्ली के अस्पताल में इलाज भी चल रहा है दिल्ली के अस्पताल में 7 लोगों को माननीय ट्रेन में ले रखा है गौरतलब है कि मरकज में शामिल होने वाले कई लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी के चलते पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया है । जो 7 लोग दिल्ली में है उनके उज्जैन पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से मॉनिटरिंग करेगा। इस संबंध में सभी 7 लोगों के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग और सीआईडी को अपने तरीके से पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सात के अलावा उज्जैन जिले का और कोई व्यक्तित्व मरकज में शामिल नहीं हुआ था।
दिल्ली के अस्पताल में सैल्फी..
दिल्ली के अस्पताल में उज्जैन के रिजवान ने एक सेल्फी ली है जो कि वायरल हो गई है। इस सेल्फी में रिजवान के अलावा उज्जैन के कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जो 7 लोग दिल्ली के अस्पताल के मॉनिटरिंग में है, उनकी सेहत अभी ठीक है।