उज्जैन। मध्य प्रदेश के पुलिस मुखिया विवेक जोहरी शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के इंतजामों की जानकारी भी ली । जब उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर डीजीपी को कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में उज्जैन पुलिस के इंतजाम बताएं तो डीजीपी ने कहा वेल डन।
पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पुलिस विभाग द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उज्जैन पुलिस के इंतजामों की सराहना की। इसके अलावा आगे और भी अच्छे प्रयास करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान शहर भर के आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।