फलों पर थूक लगाने वाला रायसेन का शेरू निकला, पुलिस कार्रवाई

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें एक फल व्यापारी अपने फलों को ठेले पर जमाते समय थूक लगा रहा था। इस वीडियो कोरोना संक्रमण फैलाने से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। जब पूरे मामले में फल वाले की तलाश की गई तो रायसेन का शेरू फल वाला निकला।

रायसेन थाना पुलिस ने शेरू के खिलाफ धारा 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । दूसरी तरफ शेरू के परिजनों ने एक अलग ही तर्क दिया है। उनका कहना है कि पूर्व में उनकी दूध डेयरी थी । डेयरी का व्यापार अच्छा चलता था। उस समय दिनभर नोट आते थे और नोट को गिनने के लिए शेरू अक्सर नोट पर थूक लगाता था । यही आदत उसकी अभी भी बरकरार है। इसके अलावा शेरू के परिजनों का यह भी कहना है कि उसके मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जो वीडियो वायरल हो रहा है वह फरवरी के महीने का है।  हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शेरू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

error: