केवल लाईट ही बंद करना, टीवी और फ्रीज नहीं

 

रीवा ।  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करने का आव्हान किया है। तदानुक्रम में रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर सभी लोग अपने घरों की सिर्फ लाइटें ही बंद करें। इसके अतिरिक्त विद्युत से चलने वाले उपकरण जैसे टीवी, एसी, फ्रिज, पंखे आदि न बंद किये जायें। केवल घरों की ही रोशनी को बंद किया जाना है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने रीवा एवं शहडोल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस दौरान स्ट्रीट लाइट्स जलती रहें। अस्पताल, पुलिस स्टेशन, नगर पालिक सेवाओं, विनिर्माण सुविधाओं, आफिस व आवश्यक सर्विसेज में पूर्ववत प्रकाश रहे तथा वहां की लाइटें न बंद की जायें। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया है कि इस अवधि में आम जनजीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये। इस बात का पूर्णत: ख्याल रखा जाये।

Leave a Reply

error: