नोट से नाक साफ करने वाले जमील का पक्का ईलाज…

शेरू के बाद पुलिस ने जमील का भी पक्का ईलाज कर दिया..

नासिक। ₹500 के नोट से नाक साफ करने और कोरोना वायरस खिलाने की धमकी देने वाले जमील का भी पुलिस ने पक्का इलाज कर दिया है। उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जमील को नासिक पुलिस ने मालेगाव से गिरफ्तार किया।

 सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ₹500 के नोट से नाक साफ करते हुए नजर आ रहा था। वह यह कहते हुए भी सुना गया कि कोरोना के जरिए अल्लाह ने सजा का हुक्म दिया है। टिक टॉक पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी। इसी बीच नासिक पुलिस ने पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए जमील नामक आरोपी को मालेगाव से गिरफ्तार कर लिया। नासिक पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ तमाम धाराओं में कार्रवाई की गई है । नासिक की ग्रामीण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। गौरतलब है कि फलों को थूक से साफ करने वाले शेरू को हाल ही में रायसेन पुलिस ने गिरफ्तार किया था । अब महाराष्ट्र पुलिस ने जमील का भी पक्का इलाज कर दिया है।

Leave a Reply

error: