उज्जैन। उज्जैन में एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है । कोट मोहल्ला में रहने वाली नसीम बी नामक 42 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार उज्जैन में अब 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव है। उज्जैन में लगातार जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन कहीं ना कहीं लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उज्जैन कोरोना पॉजिटिव मौत के मामले में मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अव्वल स्थान पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है । ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है । अब जिला प्रशासन कोट मोहल्ला क्षेत्र को भी हाई रिस्क एरिया मानते हुए पूरी तरह लॉक करने की रणनीति बना रहा है।
एक नजर-
उज्जैन में अब 12 पॉजीटिव मरीज जिनमे 5 मरीजो की मौत हो चुकी है ।
अब तक उज्जैन में इन मरीजो की मौत कोरोना की वजह से हुई ।
1 राबियाबी, जानसापूरा
2 संजय , अम्बर कॉलोनी
3 लक्ष्मी बाई, दानी गेट
4 सलमा बी, भार्गवमार्ग
5 नसीम बी, कोटमोहल्ला