उज्जैन में सड़क पर घूमने पर जेब ढीली करेगा नगर निगम

उज्जैन। उज्जैन में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आप आर्थिक दंड भी शुरू हो गया है । उज्जैन नगर निगम द्वारा 13 सो रुपए वसूल किए गए जो लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र अस्थाई जेल भी बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। खुली जेल में उन आरोपियों को रखा जाएगा जो कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं । उज्जैन में यह पहला मौका है जब नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड भी हो रहा है। इसके लिए बकायदा नगर निगम द्वारा रसीद तक दी जा रही है । गौरतलब है कि उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव  मामले सामने आ रहे है। चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव निकलने पर मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद कई लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी वजह से अब जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की रणनीति तैयार कर ली है। इसी के तहत आर्थिक और पुलिस कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

error: