उज्जैन। उज्जैन शहर के बड़े निजी चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक की रिश्तेदार आखिरकार पॉजिटिव निकली है। दूसरी तरफ नीलगंगा थाने के थाना प्रभारी यशवंत पाल भी पॉजिटिव निकले हैं ।दोनों पॉजिटिव मामले ने अधिकारियों की चिंता और बढ़ा दी है दूसरी तरफ चिकित्सक की रिपोर्ट आना बाकी है।
उज्जैन शहर के बड़े निजी चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक सरफराज नवाज की रिश्तेदार (बुआ) सलमा पति युसूफ 65 साल पॉजिटिव निकली है । कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद रामप्रसाद भार्गव मार्ग का कुछ इलाका भी सील करने की तैयारी की जा रही है। दूसरी तरफ नीलगंगा थाने के प्रभारी यशवंत बाल भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । उनकी लगातार अंबर कॉलोनी में ड्यूटी चल रही थी । इस दौरान वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जिला प्रशासन के आला अधिकारी अब नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि उज्जैन चर्चा में सबसे पहले रामप्रसाद भार्गव मार्ग और चिकित्सक की खबर वायरल की थी । हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि चिकित्सक की माता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जाता है कि वे एक रिश्तेदार के गमी में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे। अभी खबर मिली है कि रविवार को सलमा बी की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई है । अब उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामलों में चार लोगों की मौत सामने आ चुकी है। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामले भले ही कम निकले हो लेकिन मरने वालों का आंकड़ा निश्चित ही चिंताजनक है। अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नजर चिकित्सा सरफराज नवाज की कोरोना रिपोर्ट पर टिकी हुई है।