दिल्ली। कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत में लॉक डाउन आगे बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर 12 या 13 अप्रैल को समीक्षा बैठक के बाद आदेश दिया जाएगा।
कोरोना को लेकर किए गए 21 दिन के लाक डाउन को लेकर बार-बार सवाल उठाए हैं । यह बात सामने आ रही है कि लॉक डाउन आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं ? इस सवाल का जवाब 12 या 13 अप्रैल को मिल जाएगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। कोरोना से निपटने के लिए यह जंग जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले स्पष्ट रूप से कहा है कि यह लड़ाई लंबी है और इसको किसी भी हाल में जीतना है। कोरोना को लेकर लाक डाउन आगे जरूर बढ़ाए जाएगा लेकिन राहत देने वाली खबर यह है कि जिन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट है वहां लाक जारी रहेगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई जिले हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित है। इसके अलावा राजस्थान के भी कई जिले हॉटस्पॉट के रूप में सामने आ चुके हैं। इन जिलों में जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि पूरा फैसला 12 या 13 अप्रैल को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा लेकिन यह तय माना जा रहा है कि लाक डाउन को पूरी तरह खोला नहीं जाएगा। लॉक डाउन खोलने को लेकर भी अलग-अलग नियम तालिका बनाई जाएगी। सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना पड़ेगा जिससे जानलेवा बीमारी से राहत मिल सकती है। सोमवार को सबसे बड़ी खबर ने एक बार फिर लॉक डाउन को लेकर हलचल मचा दी है। गौरतलब है कि वैज्ञानिक और उनसे जुड़े इस बात को कह रहे हैं कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है । हालांकि सरकार आर्थिक और सामाजिक परिपेक्ष पर भी ध्यान देते हुए निर्णय कर रही है। गौरतलब है कि भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4000 से अधिक हो गई है , जबकि मरने वालों की संख्या सेकड़ा पार कर गई है।
(सबसे पहले और सबसे विश्वसनीय खबर के लिए देखते रहिए उज्जैन चर्चा डॉट कॉम)