उज्जैन। उज्जैन के हालातों को लेकर कलेक्टर शशांक मिश्र ने 3 दिन के फुल कर्फ्यू का आदेश दिया था। यह आदेश कल लागू होगा या नहीं..? इसे लेकर जब उज्जैन चर्चा ने जिलाधीश से बात की तो उन्होंने कहा अभी कंटीन्यू रहेगा।
उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद जिलाधीश शशांक मिश्र , पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने मैदान संभाल लिया है । एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने टोटल लाक डाउन करते हुए आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस विभाग भी नियम तोड़ने वालों से उठक बैठक लगवा रहा है। उज्जैन के अलग-अलग चौराहा पर अलग-अलग समय पर चेकिंग चलाई जा रही है । अभी टोटल लाॅक डाउन को लेकर शहर में चर्चाएं चल पड़ी है । कलेक्टर शशांक मिश्र 3 दिन के फुल कर्फ्यू (मतलब डेयरी और किराना दुकान भी बंद) का आदेश दिया था जो कि बुधवार को खत्म हो रहा था। हालांकि कलेक्टर ने गंभीरता को देखते हुए टोटल लाक डाउन को आगे भी लागू रखने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने “उज्जैन चर्चा” से कहा कि अभी तो टोटल लाॅक (मेडिकल की कुछ दुकान छोड़कर सब बंद) जारी रहेगा। गौरतलब है कि जब टोटल लाॅक डाउन नहीं था उस समय शहर में किराने की दुकान और दूध की डेरिया खुली थी लेकिन एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव 5 लोगों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। टोटल लाॅक डाउन के दौरान सभी जरूरी सामान को भी घर पहुंचाया जा रहा है।