एमपी का तीसरा सबसे बड़ा हाॅटस्पाट उज्जैन, आंकड़ा 25…

उज्जैन। लाॅक डाउन का पहला चरण खत्म होने के पहले उज्जैन के लिए बड़ी और बुरी खबर आई है। उज्जैन में एक साथ 7 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है । अब आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है। आने वाले दिनों में उज्जैन में और भी सख्ती देखने को मिलेगी।

भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पर महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है । उज्जैन में एक साथ पहली बार 7 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी खलबली मच गई है। लॉक डाउन का पहला चरण खत्म होने वाला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि उज्जैन के लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीज आने का सिलसिला थम सा गया था। 3 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई थी। शहर के लोग खुशी मना पाते इसके ही पहले एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ गई है। उज्जैन में 7 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद नई रणनीति बनाने में अधिकारी जुट गए हैं। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में उज्जैन में और भी सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है ।उज्जैन मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा संक्रमित हॉटस्पॉट बन गया है । भोपाल और इंदौर के बाद अब उज्जैन का नंबर मध्य प्रदेश के टॉप कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है। उज्जैन कलेक्टर ने नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

इनके नाम शब्बीर पिता शाहिद 75 साल निवासी बेगम बग, साजिद पिता शाकिर हुसैन 32 साल निवासी नागौरी मोहल्ला, मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम 65 साल निवासी केडी गेट, आबाद अली पिता नजाबुद्दीन 56 निवासी क़मरी मार्ग, शाबिदा बी पति मोहम्मद हुसैन 60 साल निवासी केडी गेट मनीषा पति जयंत 60 साल क़मरी मार्ग तथा जसिना बी पति रियाज़ अहमद 60 साल अमर पुरा तोपखाना शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 25 कोरोना पेसेंट सामने आ चुके हैं।

 

Leave a Reply

error: