कोटा में आंगन में थूक रही है महिलाएं, सनसनी फैली

कोटा। पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले कोटा में इन दिनों सनसनीखेज घटना सामने आई है । राजस्थान में 804 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं और कोटा में चार पांच महिला लोगों के घरों में थूकते हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने अपने हाथों में ले ली है।

कोविड-19 को हराने के लिए सरकार देशभर में अलग-अलग इंतजाम कर रही है। राजस्थान में भी राज्य और केंद्र सरकार मिलकर से निपटने के लिए कोशिश में जुटी हुई है। इसी बीच अलग-अलग मामले भी सामने आ रहे हैं । मध्यप्रदेश में फलों में थूक लगाने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अब राजस्थान के कोटा में चार पांच महिलाएं लोगों के आंगन में थूकती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । इस मामले को कोटा पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कोटा पुलिस उन महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिलाएं पकड़े जाने के बाद ही उनके उद्देश्य साफ हो पाएंगे लेकिन वर्तमान समय में कोरोना के कहर के कारण सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि थूकने से भी कोरोना फैलता है। गौरतलब है कि बताया जाता है कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह घोषणा कर दी है कि छीकने से 13 फीट तक संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसी परिस्थितियों में नए नए मामले भी सामने आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गई है ।गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में देशभर के विद्यार्थी पढ़ाई के लिए जाते हैं। यहां पर उच्च शिक्षा को लेकर कई प्रकार की कोचिंग चलती है , इतना ही नहीं प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं को लेकर भी कोचिंग चलती है जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं। ऐसे में होने वाली घटना चौकाने वाली है।

 

Leave a Reply

error: