लाक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश
निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करें वैधानिक कार्यवाही – कमिश्नर डॉ. भार्गव
सामाजिक दूरी के निर्देशों का उल्लंघन पर दुकान संचालक को 2 हजार रुपए जुर्माना
सीधी। रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव तथा आईजी चंचल शेखर ने सीधी में लाक डाउन के निर्देशों के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लाक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि जो भी व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करता है उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए। इस दौरान कमिश्नर डॉ. भार्गव एवं आईजी श्री शेखर ने सीधी शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया तथा विक्रेताओं एवं क्रेताओं को सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करने की समझाईस दी। कमिश्नर डॉ. भार्गव के निर्देश पर पूजा पार्क के सामने स्थित अभिषेक इलेक्ट्रीकल्स के द्वारा सामाजिक दूरी के निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकान संचालक पर 2 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिजनों और पूरे इलाके के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध यह लड़ाई सभी नागरिकों के सहयोग से ही जीती जा सकती है। सभी व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और लाक डाउन के निर्देशों का पालन करें। कोई भी व्यक्ति यदि अत्यावश्यक कार्य होए तभी घर से बाहर निकले और विशेष सावधानी और सतर्कता रखे। अपने मुँह को मास्क या गमछे से ढँके, अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें, अपने हाथों को नियमित अंतराल में साबुन से धोयें या सेनेटाईज करें, बिना हाथ को धोये नाक, मुँह या आँखों को नहीं छुए। कमिश्नर डाॅ. भार्गव ने घर के बुजुर्गों, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।
सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को किसी भी कीमत में पार नहीं करें
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि आम लोगों के हितों की रक्षा एवं उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर कुछ छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इन छूटों का बहुत ही संयम और सावधानी से उपयोग करें । यदि हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहना है तो सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को किसी भी कीमत में पार नहीं करना है।
आरोग्य सेतु एप देगा सभी आवश्यक जानकरियाँ एवं सलाह
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने लोगों से आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाईल में इंस्टाल करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकरियाँ प्रदान की जाती हैं तथा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर एप नोटिफाई भी करता है।
आयुष विभाग की एडवाईजरी के माध्यम से बढ़ाएँ अपनी प्रतिरोधक क्षमता
कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा लोगों को आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाईजरी के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई घरेलू नुस्खे बताए गए हैंए जो घर में उपलब्ध सामग्रियों द्वारा आसानी से बनाए जा सकते हैं। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से कोरोना वायरस के संक्रमण से संघर्ष किया जा सकता है।
जिले की सीमाओं पर रखें कड़ी निगरानी – आईजी श्री शेखर
आईजी श्री शेखर ने जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा उन्हें अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वारेंटाईन किया जाए। आईजी श्री शेखर ने निर्देशित किया है कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो, उन्हें अनावश्यक नहीं रोका जाए। उन्होंने जिले के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सावधानी रखने के लिए कहा है। उन्होंने इस विपदा की घड़ी में पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ आमजनों की मदद के लिए कहा है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी एवं पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी ने बताया कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। इसके साथ ही सभी व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर निर्देशों में संशोधन किए जायेंगे।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग डॉ. के. के. पाण्डेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. अमर सिंह परिहार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।