उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और उज्जैन उत्तर से 6 बार विधायक चुने गए पारस जैन होम क्वॉरेंटाइन है । वे एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में जरूर आए थे लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने पिछले दिनों कोरोना की जांच करवाई थी। उनके अलावा उनके गनमैन ओर उनसे जुड़े कुछ कर्मचारियों की भी जांच हुई थी। इनमें वाहन चालक भी शामिल है। राहत देने वाली बात यह है कि पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन व उनसे जुड़े सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। बताया जाता है कि निकास चौराहा स्थित कोरोना पॉजिटिव एक परिवार के सदस्य से विधायक पारस जैन संपर्क में आए थे। इसके बाद से ही उन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था। ऊर्जा मंत्री पारस जैन अभी भी होम क्वोरेंटाईन है और घर से ही टेलीफोन और चलाएमान फोन के जरिए सेवा कार्य में जुटे हुए हैं । उनके पास प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अभी भी व्हाट्सएप और अन्य माध्यम से समस्याएं आ रही है, जिसका वे तत्काल निदान करवा रहे हैं । पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन के सहयोग से ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की पूरी व्यवस्था सुधर रही है। इसके अलावा यहां पर कोरोना टेस्टिंग की अनुमति भी मिल पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा शनिवार को भी कुछ जरूरी बातों को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया है। पूर्व मंत्री पारस जैन ने यह भी आह्वान किया है कि लोगों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हो तो वह डरने की बजाय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। कोरोना बीमारी खतरनाक जरूर है लेकिन इससे समय रहते निपटा जा सकता है । उन्होंने शहरवासियों से एहतियात बरतने की भी अपील की है।