उज्जैन। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अब उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं आएंगे लेकिन यह धारणा गलत साबित हुई। आज भी एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।
उज्जैन में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को भी एक पॉजिटिव मामला सामने आया । अब उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 103 हो गई है। शनिवार को जो करना पॉजिटिव मामला सामने आया वह तोपखाना इलाके का है। 55 वर्षीय वृद्ध को करना पॉजिटिव निकला है ।
गौरतलब है कि उज्जैन में लगातार पुराने शहर में ही करोना तंग गलियों के बीच तेजी से दौड़ रहा है। नए शहर में कुछ मामले ही सामने आए जो प्रकरण सामने आए हैं वह भी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैं । पुराने शहर में फिलहाल कोई राहत वाली खबर नहीं है । यह बात जरूर है कि आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल से कुछ मरीजों की छुट्टी हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक केवल उज्जैन में 4 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 15 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है।