तीन में से एक पाजिटिव नागदा की…

उज्जैन। उज्जैन को पिछले 1 सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव मामलों में राहत ही नहीं मिल पाई है। लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी 3 मामले सामने आए जिनमें से एक मामला नागदा का है। 

 मध्य प्रदेश के टॉप हॉटस्पॉट में तीसरे नंबर पर उज्जैन लगातार बना हुआ है। पहला नंबर पर इंदौर दूसरे पर भोपाल और तीसरे पर धार्मिक राजधानी उज्जैन है ।रविवार को उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के 3 मामले सामने आए। इनमें से एक महिला नागदा की है जिनकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है । इन महिला के परिवार के चार अन्य सदस्य नेगेटिव आए हैं। जबकि महिला पॉजिटिव आई है । उनका उपचार चल रहा है। इधर चिकित्सकीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में कुछ रिपोर्ट आने के बाद कुछ पुराने लोगों को डिस्चार्ज किया जा सकता है । फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मामलों में 70 लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं जबकि अन्य लोग भी धीरे-धीरे सुधार की ओर है । बताया जाता है कि उज्जैन में अब जो भी नए मामले सामने आ रहे हैं वह कंटेनमेंट एरिया से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

error: