उज्जैन में कोरोना संदिग्ध स्वास्थ्य कर्मी का निधन, सदमे में पत्नी भी चल बसी

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना संदिग्ध स्वास्थ्य कर्मचारी का आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया। इस घटना की खबर मिलने के बाद उनकी पत्नी भी चंद घंटों में चल बसी। इस दुखद घटना से पूरे बेगम बाग इलाके में शोक की लहर है।

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  बेगम बाग की पक्की कॉलोनी में रहने वाले एएनएम नियाज खान खेड़ा खजुरिया में स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में पदस्थ थे। उन्हें सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत होने के बाद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। इस घटना की जानकारी जब उनकी पत्नी रोशन बी को लगी तो वे भी सदमा सहन नहीं कर पाई । इस घटना के चंद घंटों के बाद ही उनका भी निधन हो गया। बताया जाता है कि नियाज खान बेहद सरल , शालीन व्यक्तित्व के धनी थे।  वे आखरी दम तक स्वास्थ्य कर्मी के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे। हालांकि नियाज खान कोरोना संदिग्ध माने जा रहे हैं । अभी उनकी रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है । बताया जाता है कि उनका एक पुत्र है जो कि उनके साथ ही बेगम बाग कॉलोनी में रहता है । इस घटना से पूरे बेगमबाग क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है । इन सबके बीच आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पहले भी कई लोग आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आरोप लगा चुके हैं । यहां भर्ती मरीज खुद वीडियो वायरल कर आरोप लगा रहे हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा मामला संज्ञान में लिया है। इसके अलावा उज्जैन कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है किंतु आपके हालात आपके सामने है।

Leave a Reply

error: