अब ब्राह्मण गली भी सील !

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लगातार कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में ब्राह्मण गली को भी सील कर दिया गया है । पूरे इलाके में दहशत का माहौल है । यहां एक महिला की मौत हो चुकी है, उसे कोरोना पॉजिटिव निकला था।

कोतवाली थाना क्षेत्र में बहादुरगंज के समीप स्थित ब्राह्मण गली को सील कर दिया गया है । उज्जैन में कई नए कंटेनमेंट एरिया लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते अभी तक केवल एकमात्र अंबर कॉलोनी कंटेंटमेंट एरिया से मुक्ति पा चुका है जबकि बाकी स्थानों पर अभी तक प्रतिबंधित क्षेत्र को नहीं खोला गया है सबसे पहले इसकी शुरुआत जान्सापुरा से हुई थी, जिसके बाद अंबर कॉलोनी और फिर कोट मोहल्ला, बेगम बाग, महानंदा नगर, मुनि नगर , गांधीनगर, शिव शक्ति नगर के बाद लगातार नाम जुड़ते चले गए। आज ब्राह्मण गली इलाके को सील कर दिया गया है। लोगों के मुताबिक पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि उज्जैन में कोरोना से 4 लोग ठीक भी हो चुके हैं लेकिन यहां आंकड़ा पॉजिटिव मरीजों की तुलना में काफी कम है।

Leave a Reply

error: