सुराप्रेमियों का सब्र टूटा और टूट रहे है उज्जैन में शराब दुकान के ताले!

उज्जैन। इस लाॅक डाउन में चोरी का पेटेंट भी चेंज कर दिया है.. अब अनाज, सोना चांदी, घरेलू सामान सब सुरक्षित है लेकिन इस दौर में नहीं सुरक्षित है तो वह है शराब की दुकानें…

क्या सुरा प्रेमियों का सब्र टूटता जा रहा है?

कौन कर रहा है उज्जैन जिले में शराब की दुकानों पर चोरी ?

क्या शराब की बढ़ रही मांग के कारण टूट रहे हैं ताले ?

क्या शराब चुराने वाला पूरा गिरोह है सक्रिय ?

क्या संपन्न लोग भी तलब के कारण कर रहे हैं चोरी ?

इन सभी सवालों का जवाब उस समय मिल पाएगा, जब चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ेगा, लेकिन एक पखवाड़े में लगातार हो रही शराब की दुकानों में चोरी की वारदात ने पुलिस को जरूर परेशान कर दिया है । उज्जैन में 8 अप्रैल से लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है । उज्जैन में अभी तक 3 से ज्यादा दुकानों के ताले चटकाए भी जा चुके हैं । इंदौर रोड पर दुकान में चोरी के बाद नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी का एक और मामला सामने आया है । बुधवार को चोरी की शिकायत थाने पर पहुंची है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा महिदपुर में भी हाल ही में शराब की दुकान के ताले टूटने का मामला सामने आ चुका है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आ रही है । मसलन गूगल और इंटरनेट पर लॉक डाउन में लोग सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की दवा नहीं बल्कि नशा देने वाली शराब के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं । यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की दुकाने कब शुरू होगी?  किस राज्य में कब दुकानें खोली जाएगी?  इसके अलावा घर में शराब बनाने के तरीके और कच्ची शराब कैसे तैयार की जाती है ? विदेश में शराब की दुकानें खुली है या नहीं ? लाॅक डाउन खुलने के बाद शराब के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे ? इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे देश में लाॅक डाउन के बीच शराब की किस कदर मांग बढ़ रही है । यहां तक कि शराब प्रेमी यह तक मांग उठा रहे हैं कि सरकार को कोरोना टैक्स लगाकर शराब की बिक्री शुरू करना चाहिए । इससे राहत कार्य में सुरा प्रेमियों का बड़ा योगदान सामने आएगा। ऐसे कई रोचक वीडियो रोज सोशल मीडिया पर छा रहे हैं । इन सबके बीच पुलिस भी शराब की दुकानों में हो रही चोरी के कारण खासी परेशान है। उज्जैन में जब चोर गिरोह पकड़ा जाएगा तो निश्चित ही कई रोचक सवालों के जवाब सामने आएंगे लेकिन अभी जो परेशानियां सामने आ रही है उससे पुलिस महकमा जूझ रहा है। इसके अलावा मदिरा प्रेमियों के कारनामे भी लाॅक डाउन में खूब सुर्खियां बटोर रहे है। ऐसी ही खास और रोचक खबरों के लिए देखते रहिए उज्जैन चर्चा डॉट कॉम।

Leave a Reply

error: