बुरी खबर : उज्जैन में फिर एक नर्स सहित 3 पाजिटिव

उज्जैन।  उज्जैन के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। आज 44 रिपोर्ट सामने आई है इनमें से तीन पॉजिटिव आए हैं । सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चरक भवन अस्पताल में पदस्थ एक नर्स भी पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहा है जो कि चिंता का विषय है।

 उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू हो गई है। चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक 44 में से 3 मरीज पॉजिटिव आए हैं । इनमें जिला अस्पताल के चरक भवन की एक नर्स भी शामिल है। अस्पताल से 2 नर्सों के सैंपल भेजे गए थे इनमें से एक का रिजेक्ट हो गया जबकि दूसरे की जांच पॉजिटिव आई है । इसके अतिरिक्त आंग्रे के बड़े के 75 वर्षीय बुजुर्ग की भी जांच पॉजिटिव आई है । इसके बाद उज्जैन में सबसे पहले सुर्खियों में आया जान्सापुरा की एक महिला पॉजिटिव निकली है। अभी 21 तारीख को भेजे गए कुछ सैंपल की रिपोर्ट आज शाम तक प्राप्त होने की संभावना है। आशंका है कि पोजिटिव का आंकड़ा 141 से और भी ऊपर हो सकता है।उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल कि 2 नर्स पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। इसके अलावा चैरिटेबल अस्पताल की कुछ नर्स भी पॉजिटिव निकली थी। इसके अतिरिक्त आरआरटी टीम के डॉक्टर भी पहले पॉजिटिव निकल चुके हैं जबकि एक एएनएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। अभी तक उज्जैन में 24 लोगों की मौत हुई है। उज्जैन जैसे छोटे शहर में अलग-अलग स्थानों से नए-नए पॉजिटिव आना चिंता का विषय बन गया है। जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य अमला भी लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर चिंतित है । अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग अब कैसे संक्रमित हो रहे है ? दूसरी तरफ अस्पताल के कर्मचारी कई लोगों के संपर्क में रहते हैं । ऐसी स्थिति में उनका संक्रमित हो ना दूसरे मरीजों के लिए भी लगातार खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

error: