उज्जैन के आसपास लाॅक डाउन बढ़ना शुरू

उज्जैन। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅक डाउन के मद्देनजर देश को संबोधित करेंगे । इसके पहले ही लाक डाउन बढ़ना शुरू हो गया है । उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर स्थित देवास में 1 सप्ताह के लिए नागदोन बढ़ा दिया गया है । देवास में अब 10 मई तक लागू रहेगा । इससे स्पष्ट है कि उज्जैन में भी लाक डाउन बढ़ना तय हो गया है।

मां चामुंडा की नगरी देवास में अभी तक 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इसके अलावा सात पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है । इतने छोटे से आंकड़े को लेकर भी देवास में काफी सतर्कता बरती जा रही है। देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और स्थानीय विधायकों से चर्चा के बाद जिलाधीश ने आदेश जारी किया इसके तहत लाडा उनको 3 मई से बढ़ाकर अब 10 मई तक कर दिया गया है गौरतलब है कि संभागीय मुख्यालय उज्जैन पर और भी हालत खराब है यहां पर पूरे जिले में 141 करुणा पॉजिटिव सामने आ चुके हैं जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है संभवत उज्जैन संभाग का पहला जिला देवास है जहां पर लोन बढ़ाने की घोषणा सबसे पहले हो गई है अब यह भी तय हो गया है कि उज्जैन में कम से कम एक से डेढ़ सप्ताह आगे बढ़ सकता है स्थिति को देखते हुए आगे और भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

error: