बड़नगर। उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर में कोरोना फैलने की घटना काफी लापरवाहीपूर्ण है। बड़नगर के लोग भी पहले कोराना को लेकर काफी निश्चिंत थे लेकिन जब वेद परिवार के साथ एक के बाद एक घटना घटी चली गई तो अब बड़नगर में सबसे ज्यादा दहशत का माहौल है। बड़नगर में कोरोना कैसे फैला और कैसे बन गया छोटा सा नगर कोरोना का हॉटस्पॉट ? देखी पूरी रिपोर्ट।
उज्जैन जिले की सबसे शांत रहने वाली बड़नगर तहसील में इन दिनों कोरोना को लेकर काफी दहशत का माहौल है। कोरोना के चलते यहां पर 28 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत भी हो गई है। बड़नगर में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर वेद परिवार पर बरपाया है। वेद परिवार के कुछ सदस्यों का इलाज अभी इंदौर में भी चल रहा है। कुछ सदस्यों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है । ऐसी स्थिति में पूरे बड़नगर में खलबली मची हुई है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि कुछ लोगों की लापरवाही के कारण बड़नगर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया।

20 मार्च को सबसे पहले बड़नगर में वेद परिवार के वरिष्ठ सदस्य की दुखद मौत हुई थी। इस घटना के 8 दिन बाद एक अन्य सदस्य का निधन हो गया। बड़नगर एसडीएम एकता जायसवाल ने बताया कि इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई और वेद परिवार के चार सदस्यों के सैंपल भी लिए हैं। जब सैंपल की रिपोर्ट आई तो चारों सदस्य नेगेटिव निकले। इसके बाद सभी का ध्यान कोरोना की ओर से हट गया । अप्रैल माह में जब लगातार वेद परिवार के सदस्यों की मौत होने लगी और कुछ सदस्य के बीमार होने की खबर भी मिली, तब एक बार फिर उनकी जांच कराई गई। इस बार वे पॉजिटिव निकले। वेद परिवार की रिपोर्ट आने के बाद उनसे जुड़े लोगों को होम क्वोरेंटाईन किया गया। इस दौरान डॉ दिलीप गुप्ता और अंशुल गुप्ता को भी होम क्वोरेंटाईन किया गया । उनके स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया। डा गुप्ता से स्पष्ट कहा गया कि वे वेद परिवार के लगातार संपर्क में रहे हैं और उनका इलाज भी किया है इसलिए वे उनकी रिपोर्ट आने के पहले किसी भी मरीज को नहीं देखें। इसके बावजूद डॉ दिलीप गुप्ता और अंशुल गुप्ता लगातार मरीजों को देखते रहे । इस दौरान डॉ गुप्ता के अस्पताल का स्टाफ भी पॉजिटिव हो गया। बताया जाता है कि गुप्ता ने प्रशासन की हिदायत के बाद भी कई लोगों का चेकअप किया। अब उनकी सूची निकाली जा रही है । इस सूची में बड़नगर के आसपास के कई गांवों के लोग शामिल है ।हालांकि बड़नगर पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर अंशुल गुप्ता व दिलीप गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन बड़नगर तो हॉटस्पॉट बन ही गया है।
बड़नगर पर भी विशेष ध्यान- कलेक्टर
उज्जैन के साथ-साथ बड़नगर तहसील पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सीएमएचओ डॉ अनसुईया गवली के नेतृत्व में वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अच्छा काम कर रही है। आने वाले दिनों में बड़नगर में भी पूरा कंट्रोल कर दिया जाएगा।