उज्जैन। उज्जैन में अब 156 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। इसके अलावा मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। आज आई रिपोर्ट में उज्जैन ही नहीं बल्कि बड़नगर और नागदा के भी पॉजिटिव मामले सामने आए । उज्जैन के बेगम बाग कॉलोनी में डेढ़ साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव आई है । इसके अतिरिक्त अधिकांश कोरोना पॉजिटिव कंटेनमेंट एरिया से ही आए हैं। सूची निम्नानुसार है-
जिला दंडाधिकारी उज्जैन शहर एवम उज्जैन जिले के सभी रहवासियों से अपील की है कि जो क्षेत्र कंटेंटमेंट में शामिल है और जो कंटेन्मेंट में शामिल नहीं है वहां के सभी निवासी अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर घर के बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने साथ ही कहा है कि जो लोग सैनिटाइजर का उपयोग कर सकते हैं वह सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें और जो लोग सैनिटाइजर नहीं खरीद सकते हैं वह मात्र ₹5 की साबुन की बट्टी से 20 सेकेंड तक मलमल कर हाथ धोएं, जिससे कि कोरोनावायरस यदि उनके हाथों में लगा भी है तो वह खत्म हो जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि लंबे समय तक हम सभी को इसी तरह की आदत बनानी होगी और इसी आदत के चलते ही हम कोरोनावायरस लड़ाई में जीत पाएंगे.