विधायक जेल जाने को तैयार..!

उज्जैन। लाक डाउन के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने कोठी पर धरना दिया था। विधायक महेश परमार सहित आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ माधवनगर थाने में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । इस कार्रवाई को लेकर विधायक महेश परमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए जेल भी जाना पड़े तो वे तैयार है । उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को परेशान किया जा रहा है। उनकी छोटी-छोटी समस्याएं भी सुनी नहीं जा रही है।

इसके अलावा किसानों और गरीब तथा मध्यमवर्गीय लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई हेल्पडेस्क भी नहीं है , जिस पर लोग अपनी शिकायतों का निराकरण करवा सके । विधायक महेश परमार किसानों की समस्याओं को लेकर आगे भी आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दे चुके हैं । उनका कहना है कि वह खुद किसान परिवार से जुड़े हुए हैं और किसानों को ऐसे हाल में नहीं देख सकते हैं। विधायक महेश परमार ने पूर्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार को पत्र लिखा था। 

 विधायक महेश परमार लाक डाउन के दौरान विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों परिवारों की मदद कर चुके हैं । इसके अलावा उन्होंने भोजनशाला भी चला रखी है विधायक महेश परमार के साथ धरना देने वालों में पार्षद वीनू कुशवाह, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मरमट सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

Leave a Reply

error: