उज्जैन पटरी पर, 57 घर और 40 ऊपर..

उज्जैन।  आपको याद ही होगा कि एक पखवाड़े पहले मंगलवार से ही उज्जैन में कोरोना वायरस ने गति पकड़ी थी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई थी लेकिन अब मंगलवार से ही मंगल शुरू हुआ है । सुबह 25 मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई, तो शाम को पीटीएस से 9 मरीजों को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर पहुंचाया गया। देखिये पूरे आंकड़े।

कोरोना महामारी के आंकड़ों के उतार-चढ़ाव ने उज्जैन जिले की जनता को बेहद परेशान कर रखा है। कभी आंकड़ा इतना कम हो जाता है कि लोगों को राहत महसूस होती है, यह ऐसा लगता है कि अब कोरोना का खतरा टल गया है लेकिन दूसरे ही पल जो आंकड़े आते हैं वह चिंता में डाल देते हैं। एक बार फिर मानव जीवन पर संकट महसूस होने लगता है । यह सिलसिला पिछले 1 महीने से ऊपर नीचे हो रहा है मगर एक पखवाड़े पहले मंगलवार से जो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों ने गति पकड़ी उसे उज्जैन वर्षों तक नहीं भूल पाएगा । एक के बाद एक मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई जबकि मृत्यु दर में भी ऐसा इजाफा हुआ जो पूरे हिंदुस्तान के रिकॉर्ड पर दर्ज हो गया है किंतु मंगलवार से उज्जैन का मंगल शुरू होने के संकेत मिले हैं। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 25 मरीजों को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रवानगी देगी दी गई तो शाम को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 9 मरीजों की छुट्टी हो गई । अब कुल मिलाकर आंकड़ों की नजर से देखा जाए तो उज्जैन जिले में 184 पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिकृत रूप से मेडिकल बुलेटिन में सामने आई थी । इसके अलावा आज मंगलवार शाम तक आरडी गार्डी और पीटीएस से कुल 57 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। ऐसी स्थिति में उज्जैन जिले में अब 87 पॉजिटिव मरीज बचे हैं जबकि 40 लोगों की दुखद मौत हो गई है। 

 

Leave a Reply

error: