उज्जैन में दिनदहाड़े लाखों की लूट..

उज्जैन। उज्जैन में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 2 बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर पेट्रोल पंप की सिल्लक लूट ली। भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात ने सनसनी फैला दी है।

  ग्राम गिरोता में रहने वाले भगवती प्रसाद नगर  के रिश्तेदार का इलाके में पेट्रोल पंप है । वे पेट्रोल पंप की सिल्लक लेकर चंद्रावतीगंज जा रहे थे।  भैरवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम अजनारा मार्ग पर जब वे मोटर साईकिल से गुजर रहे थे तब दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनसे रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। इसके बाद जब वे दोनों बदमाशों के सवाल का जवाब दे रहे थे , उसी समय एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद दूसरा बदमाश उनसे बैग छीन कर फरार हो गया। जब तक नागर मामला समझ पाते तब तक दोनों लुटेरे फरार हो चुके थे। इस घटना की जानकारी भेरूगढ़ थाना पुलिस को मिली तो थाने से पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि नागर ₹2 लाख 90 हजार पेट्रोल पंप से लेकर अजनारा मार्ग होते हुए चंद्रावतीगंज जा रहे थे । उन्हें चंद्रावतीगंज बैंक में राशि जमा कराना थी।

पूरे देश में मंदी का माहौल है ऐसी स्थिति में लूटपाट और चोरी की वारदात भी बढ़ने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार पेट्रोल पंप संचालकों को समझाइश दी गई है । उन्हें बताया गया है कि वे नगदी का ट्रांजैक्शन बड़ी सावधानी के साथ करें लेकिन एक ही व्यक्ति मोटर साइकिल से ₹290000 लेकर सुनसान इलाके से गुजर रहा था। थोड़ी सी सावधानी के कारण लूट की वारदात हो गई । पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। उज्जैन मे लाॅक डाउन के दौरान लूट की पहली सबसे बड़ी घटना है। 

Leave a Reply

error: