गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से उज्जैन प्रेस क्लब की मांग

उज्जैन। शिवराज सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उज्जैन प्रेस क्लब ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा योजना में शामिल करने की मांग की है । उज्जैन प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य हर्ष जायसवाल ने बताया कि माननीय मंत्री ने इस मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की बात कही है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि पूरी सरकार पत्रकारों के साथ है पत्रकारों को चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है।  पत्रकार हर्ष जायसवाल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उज्जैन आने की का आमंत्रण भी दिया जिस पर उन्होंने सहमति दी है। गृह मंत्री ने कहा कि वे जल्दी उज्जैन आने वाले हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी को देखते हुए श्री मिश्रा को उज्जैन का प्रभार सौंपा है। गौरतलब है कि शिवराज सरकार जिन लोगों को शामिल किया है उनका 50 लाख का बीमा कराया गया है।

Leave a Reply

error: