उज्जैन आईजी का एक नया रूप देखिए..

उज्जैन। पुलिस विभाग में ऐसे अफसरों की कमी है जो सीनियर होकर भी शारीरिक रूप से फिट और अलग-अलग विधाओं के धनी हो लेकिन आईपीएस अधिकारी उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता बहु प्रतिभा के धनी है।

उज्जैन में लगातार तीसरी बार सेवा देने आए उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता कई विधाओं में धनी है। एक तरफ जहां वे लॉन्ग टेनिस में माहिर खिलाड़ी है, वहीं दूसरी तरफ एथेलेटिक्स, क्रिकेट आदि खेल में भी उनका कोई सानी नहीं है। गुरुवार को उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता का वह रूप देखने को मिला जो उज्जैन शहर के लोग कम ही जानते थे । जब उज्जैन आईजी ने गाना शुरू किया तो निकास चौराहे पर मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता ने “किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार..” गीत पर ऐसा सुर मिलाया कि पुलिसकर्मियों और अधिकारी उनके गीत के कायल हो गए। उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता कानून व्यवस्था बनाने और मुस्कुराहट के साथ अपने काम को अंजाम देने में काफी माहिर है। उनके कार्यकाल में उज्जैन संभाग में अपराधों का ग्राफ घटा है । इसके अलावा लॉक डाउन के नियमों का पालन भी लगातार हो रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान गुरुवार को यह बात कही है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का एक्टिव प्रतिशत लगातार कम हो रहा है। यह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए काफी हर्ष की बात है । कोरोना के खिलाफ इस जंग में वर्तमान समय में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस का भी काफी महत्वपूर्ण रोल है जो उज्जैन संभाग की पुलिस बखूबी निभा रही है।

Leave a Reply

error: