अब उज्जैन में मास्क भी पहुँचा रहा है हवालात..

उज्जैन। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा कड़े कदम उठा रहा है लेकिन आम लोगों को भी इसमें सहभागिता दिखाना होगी। जो लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर अब शिकंजा और भी ज्यादा कसा जा रहा है। उज्जैन जिले में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिन लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है, वे समाज के दुश्मन बन कर घूम रहे थे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब मास्क नहीं पहनने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर हवालात की हवा खिला रही है। 

वर्तमान परिस्थिति में उज्जैन जिले में के थानों में अपराधिक वारदात से ज्यादा तो कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं। गुरुवार को ही उज्जैन में डेढ़ दर्जन मुकदमे केवल कोरोना से जुड़े हुए हैं। उज्जैन जिले के महिदपुर की बात की जाए तो यहां पर 10 लोगों ने कंटेनमेंट एरिया में घुसकर नियम तोड़ा। कंटेंटमेंट एरिया में घुसकर वे शव ले गए। इस मामले में महिदपुर पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।

इसके अलावा नरवर थाने में लगभग आधा दर्जन अपराध दर्ज किए गए। नरवर पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई किए जो बिना मास्क लगाए दुकान खोल कर बैठे थे। इसके अतिरिक्त जो लोग बिना मास्क के घूम रहे थे उन्हें भी पकड़ा गया और मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार नीलगंगा थाना पुलिस ने भी अकारण सड़क पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। इस प्रकार उज्जैन जिले में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वर्तमान समय में उज्जैन रेड जोन में है ऐसी स्थिति में लोगों की लापरवाही पूरे समाज को भारी पड़ सकती है। उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने पिछले दो-तीन दिनों में ही पूरी कसावट कर दी है। दूसरी तरफ पुलिस भी धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज कर रही है। इसके बावजूद कई इलाकों में कर्फ्यू का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे लोगों को वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन को सहयोग देना चाहिए। 

Leave a Reply

error: