जहां भी जाएगा वो रोशनी लूटाएगा..
चिरागों का अपना कोई मकां नहीं होता..
उज्जैन। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर का ताबड़तोड़ ट्रांसफर हो गया है यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है लेकिन पर्दे के पीछे की जो कहानी है वह अजीबोगरीब है.. देखिए पूरी रिपोर्ट।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की लगभग 3 साल पहले पोस्टिंग हुई थी, उस समय उज्जैन की कानून व्यवस्था क्या थी ? यह बात किसी से छिपी नहीं है । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्यवाही की है। अपराधों और माफियाओं पर जिस प्रकार उन्होंने अंकुश लगाया है वह इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भोपाल भेज दिया गया है । उनके स्थान पर आगर एसपी मनोज कुमार सिंह को पदस्थ किया गया है। श्री सिंह पहले माधव नगर सीएसपी भी रह चुके हैं और उज्जैन से पूरी तरह वाकिफ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर का जब स्थानांतरण आदेश आया तो कई प्रकार के सवाल उठने लगे । अचानक हुए स्थानांतरण के मामले में जब पड़ताल की गई तो आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के एक राजनेता श्री अतुलकर को अपने जिले में पदस्थ करवाना चाहते हैं। अगर वे सीधे अपने जिले में उनकी पोस्टिंग करवा देते तो फिर उज्जैन के लोग विरोध करना शुरू कर देते। इससे माहौल विपरीत हो जाता, इसी वजह से सबसे पहले उनकी पोस्टिंग भोपाल की गई है। इसके बाद उन्हें राजनेता के जिले में पदस्थ किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अपने पूरे कार्यकाल में हमेशा किसी ना किसी जिले में एसपी के रूप में ही पदस्थ रहे हैं। वे 10 साल से लगातार पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। सबसे खास बात यह रही है कि उनकी पोस्टिंग जहां भी रही है उन्होंने लगभग 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है। इससे पहले वे बालाघाट, सागर में भी इतनी लंबी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर की नई पोस्टिंग शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार के पास होगी फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार 10 दिन के लिए टला है। संभावना है कि 10 दिन में जैसे ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा वैसे ही फिर स्थानांतरण और पोस्टिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा।