उज्जैन । उज्जैन कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है । इस लड़ाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने लोगों के मन से डर भगाने के लिए स्वयं पी पी ई किट पहना और आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कोरोनावायरस पॉजिटिव वार्ड में पंहुच गए । वहां जाकर उन्होंने भर्ती 52 पॉजिटिव मरीज जिनमे बच्चे , जवान व बुजुर्ग शामिल है के हालचाल पूछे । उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित तकलीफों को जाना । कलेक्टर ने मरीजो से कहा कि वे डरे नही जल्द ही इस लड़ाई को जीत जाएंगे। इस लड़ाई में स्वयं को अकेला नहीं समझे , कलेक्टर, चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ उनके साथ खड़ा है । संभवतः किसी कलेक्टर ने पहली बार कोरोना पोजिटिव वार्ड में मरीजों के साथ एक घंटा बिताया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण से आज की स्थिति में न केवल आमजन बल्कि डॉक्टर्स , चिकित्साकर्मी, सफाई कर्मी आदि में डर बैठा है। कई तरह की भ्रांतियां हैं । कलेक्टर आशीष सिंह इस मिथक को तोड़ने के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में नोडल अधिकारी एसएस रावत व डॉक्टर अपूर्व निगम, डॉ रशील पूरी के साथ पी पी ई किट पहन कर पहुंच गए। वहां उन्होंने एक-एक मरीज के बेड के पास जाकर उनसे चर्चा की। उनको ढाढस बंधाया और उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में तस्दीक की।
कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि इस कठिन समय में उनके साथ जिला प्रशासन वह डॉक्टर खड़े हैं । किसी तरह की चिंता ना करें । कलेक्टर ने इसके बाद पॉजिटिव वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर्स , चिकित्सा कर्मियों, नर्सेज ,कंपाउंडर, वार्ड बॉय तथा सफाई कर्मियों से चर्चा की तथा उनकी हौसला अफजाई की । उन्होंने कहा कि है वे एक ऐसा सेवा कार्य कर रहे है जिसकी दूसरी मिसाल नही होगी । प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में केवल एक बार ऐसा अवसर आता है । आप सब लोग यहां लोगों का जीवन बचा रहे हैं । इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सावधानी बरतते हुए कैसे कार्य करे इसके बारे में अच्छी तरह से जान लें और निर्भीक होकर अपने ड्यूटी करें । कलेक्टर ने इसी के साथ रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं स्टाफ के लोगों से भी चर्चा की तथा कहा कि उन्हें आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों एवं स्टाफ को क्वारन्टीन समय उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया है। इस अवसर पर डॉ सुखेन व डॉ प्रणीता जैन मौजूद थे ।
शनिवार को उज्जैन कलेक्टर ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर केवल संक्रमित मरीजों का हौसला ही नहीं बढ़ाया बल्कि एक ऐसे आक्रोश को भी खत्म किया जो मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक के संक्रमित होने के बाद पनप रहा था । उन्होंने मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों को ताबड़तोड़ सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया जिसके बाद बड़ी परेशानी खड़ी होने से पहले ही खत्म हो गई।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह चंद दिनों में ही उज्जैन की काफी व्यवस्थाओं को पटरी पर ला दिया है, इसे देखकर लोग भी आश्चर्यचकित हैं। इस बात की लोगों को कम ही जानकारी है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह यहां की सभी व्यवस्थाओं को भलीभांति जानते हैं, उनकी सूझबूझ के कारण जिला प्रशासन के सामने अभी तक खड़ी होने वाली परेशानियां धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
शनिवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक को कोरोना पॉजिटिव आया। इसके बाद उक्त चिकित्सक को गहन चिकित्सा के लिए इंदौर रेफर किया गया। जब इस बात की जानकारी आरडी गार्डी के मेडिकल स्टाफ को लगी तो उनमें धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा। मेडिकल कॉलेज में हलचल की सुगबुगाहट कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंच गई। उन्होंने तुरंत मेडिकल कॉलेज की ओर अपना रुख किया। पहले तो उन्होंने पी पी ई किट पहनकर संक्रमित मरीजों के हालचाल जाने। इसके बाद उन्होंने चिकित्सक और अन्य स्टाफ से भी जानकारी ली । जब चिकित्सकों ने कलेक्टर के सामने छोटी-छोटी मांगे रखी तो उन्होंने उसका तत्काल निराकरण कर दिया। वाटर कूलर और भोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया। इन दोनों समस्याओं को हल करने के लिए नोडल अधिकारी सुजान सिंह रावत को निर्देशित किया गया । बताया जाता है कि आरडी गार्डी की कैंटीन में वहां के चिकित्सकों के मुताबिक मीनू तैयार किया जाएगा। इसकी गुणवत्ता भी जांची जाएगी।
चिकित्सकों का कहना था कि उनका एक साथी संक्रमित हो गया है जिसकी वजह से कुछ लोगों को भी क्वॉरेंटाइन की जरूरत महसूस हो रही है। इस पर कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन को लेकर भी आश्वासन दिया। इसके बाद चिकित्सकों का आक्रोश भी शांत हो गया ।चिकित्सकों का कहना था कि संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ को भी पर्याप्त और गुणवत्ता पूर्ण आहार की जरूरत है, इससे ही उनकी भी प्रतिरोधक क्षमता बढ़़ेगी, जिसकी वजह से वे संक्रमित होने से बचेंगे । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने उनकी सभी जायज मांगों को तुरंत मंजूर कर दिया । अगर ऐसा नहीं होता तो कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ चिकित्सक मुखर हो सकते थे, मगर उज्जैन कलेक्टर की सूझबूझ से पूरा मामला निपट गया।
चिकित्सकों ने भी उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के सादगी पूर्ण व्यवहार की जमकर तारीफ की। शनिवार को उज्जैन कलेक्टर का आरडी गार्डी दौरा पूरे मेडिकल स्टाफ में चर्चा का विषय बन गया है। इसके अलावा शहर के लोग भी उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं । गौरतलब है कि पूर्व में पार्षद मुजफ्फर हुसैन का वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने उज्जैन कलेक्टर को आरडी गार्डी का दौरा करने की मांग उठाई थी। पार्षद मुजफ्फर हुसैन तो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा उठाई गई मांगों पर लगातार सरकार अमल कर रही है । उज्जैन में ऐसे आईएएस अधिकारी को भेजा गया है जो खुद ही पूरे मामले की नजदीक से कमान संभाल रहे है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह देश के एकमात्र ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव संक्रमित वार्ड में पहुंचकर 1 घंटे का समय पॉजिटिव मरीजों के साथ बिता दिया।