उज्जैन। उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर जो लगातार सवाल उठ रहे हैं उस पर अब मानिटरिंग खुद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कर रहे हैं । अगर आपको यकीन नहीं आता तो देखिए इन चित्रों को। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह खुद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने डिस्चार्ज हुए मरीजों से पूछा कि कैसी व्यवस्था है ?
देश के टॉप आईएएस में शुमार उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह लगातार कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उज्जैन जल्द से जल्द अच्छे परिणामों के साथ उभर जाएं । इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जहां तक सवाल उठता है आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का तो उज्जैन कलेक्टर ने सख्त रूप से निर्देश जारी किए हैं कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए। उज्जैन कलेक्टर पहले ही स्पष्ट रूप से यह कह चुके हैं कि महामारी के दौरान समस्त अधिकार डीएम के पास रहते हैं। इससे स्पष्ट है कि उज्जैन कलेक्टर आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं पर चौकस निगाह रख रहे हैं । उन्होंने मरीजों का फीडबैक लिया तो संतोषजनक जवाब मिला । उज्जैन कलेक्टर अभी भी कुछ व्यवस्था से असंतुष्ट है । वे लगातार सुधार की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
कलेक्टर का मानना है कि अगर पूरी तरह संतुष्ट दी जाए तो फिर लापरवाही भी शुरू होने की संभावना रहती है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है जिससे जिला प्रशासन सतत निगरानी रख रहा है । उज्जैन में लगातार मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है । यह आंकड़ा शतक के करीब पहुंचने वाला है जो कि उज्जैन के लिए अच्छी खबर है। कलेक्टर ने अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 7 मरीजों को शुभकामनाएं दी और 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने को भी कहा है।