उज्जैन। बोहरा बहुल्य क्षेत्र सैफी मोहल्ला, केडी गेट कंटेमेन्ट एरिया के लोगों की सुविधा एवं कोरोना के भय को दूर करने, जो लोग बीमार है उसे घर से निकालने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 14 में नजमी चैरिटेबल ट्रस्ट मानक चौक केडी गेट पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से मरीजों का परीक्षण किया जाएगा । जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सामान्य खांसी, सर्दी, जुखाम आदि का निशुल्क इलाज एवं दवाई वितरित की जाएगी । उक्त शिविर की शुरुआत शनिवार को सुबह कार्यवाहक आमिल शेख इब्राहिम भाई सेठ वाला, चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव शेख इस्माइल भाई मेमून बड़वाह वाला, अंजुमन ए वजीही के सचिव डा वकार भाई की मौजूदगी में हुई ।
प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं शाम को 5:00 से 6:00 तक डॉक्टर शब्बीर भाई जलगांव वाला, डॉक्टर मुस्तफा भाई घोड़ी वाला, डॉक्टर शब्बीर भाई बेरछा वाला, डॉक्टर हुसैन नवाब डॉक्टर अब्बास भाई राही अपनी सेवाएं देंगे ।
उक्त शिविर के लिए मुल्ला मुर्तजा भाई बड़वाह वाला के नेतृत्व में नजमी सैफी मोहल्ला के 8 सदस्यों की टीम बनाई गई है । जिसमें अबिजर भाई बंगला वाला 887891552, अली हुसैन भाई रंगवाला, 9893061110, शब्बीर भाई लाईट वाला 9617965292, शब्बीर भाई बाम्बे वाला 9826298052, तैयब भाई महिदपुर वाला 9300691582, बुरहान भाई अक्खड़, होजेफा भाई घोडीवाला से संपर्क कर सकते हैं ।
उक्त जानकारी पी आर ओ मेहदी हुसैन ने दी।